छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा,पढ़े क्या लिखा है पत्र में

Cg News रायपुर 5 मई 2024। …आखिरकार वही हुआ, जिसकी अटकलें काफी दिनों से लग रही थी। कांग्रेस कीस मीडिया नेशनल कार्डिनेटर राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के साथ हुए विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। हालांकि पिछले दिनों विवाद को खत्म करने की कोशिश भी की गयी थी, लेकिन सुलह की कोशिश नाकाम रही। आज राधिका खेड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं. साथ ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं.उन्होंने कहा कि हां, मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं और मैं अब वही कर रहीं हूं. राधिका ने कहा कि अपने और देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी.

Cg News आईआईटी अहमदाबाद से ताल्लुक रखने वाली राधिका खेरा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. साथ ही उनके पास छत्तीसगढ़ में मीडिया कॉर्डिनेटर का जिम्मा भी था. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की जनकपुरी सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह AAP उम्मीदवार से हार गई थीं.

Related Articles

Back to top button