छत्तीसगढ़

Cg News: मां बम्लेश्वरी का दरबार दुल्हन की तरह सजा, देखे तस्वीर

Cg News चैत्र नवरात्रि की मंगलवार से शुरुआत हो रही है। इसे लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। नीचे से लेकर ऊपर पहाड़ी तक रंगीन लाइटें जगमगा रही हैं। इस बार 10 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे।

नवरात्रि में मां के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। करीब 1100 सीढ़ियां चढ़कर लोग मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। डोंगरगढ़ देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां आदि शक्ति मां बगलामुखी को समर्पित दो मंदिर हैं। एक 1600 फीट की ऊंचाई और दूसरा मंदिर नीचे समतल जमीन पर स्थित है।

बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती

Cg News मंदिर ट्रस्ट समिति ने बताया कि, रोपवे नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक दिन रात चालू रहता है। सीढ़ियों पर दर्शनार्थियों के लिए पेय जल, विश्राम गृह जैसी तमाम व्यवस्थाएं की गई है। भीड़ को देखते हुए दिन रात मंदिर का पट माता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button