CG News: बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत, बोलेरो के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत…

CG News छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है और एक बच्ची की हालत नाजुक है। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए है। ये सभी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वहीं से घर वापसी के दौरान हादसा हुआ है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है।
धमतरी जिले के सोरम भटगांव- मरकाटोला से एक शादी समारोह से वापस आ रही बोलेरो जिले के जगतारा के पास पुरूर और चारमा के बीच पहुँची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार से दौड़ती हुई ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण टक्कर से बोलेरा के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई गयी।
दुर्घटना में 4 पुरुष, 5 महिला और 1 बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज हेतु रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है। देर रात हुए इस एक्सीडेंट की तस्वीर भी विचलित करने वाली है। जहां-तहां लोगों की पार्थिव शरीर पड़ी थी। दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
Also read छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनी ने 71 पदों पर भर्ती, 400 पदों पर जल्द दस्तावेज परीक्षण…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
CG Newsइसी बीच आधी रात को करीब 12:45 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिये दुर्घटना की जानकारी देते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा ”अभी-अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
करता हूँ।”



