छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ FIR, लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Cg News राजनांदगांवः पीएम मोदी को लाठी मारने बयान को लेकर अब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। चौतरफा विरोध के बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। राजनांदगांव जिले के कोतवाली थाने में उनके खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में आयोजित भूपेश बघेल की चुनावी सभा में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि लाठी रखने वाला आदमी चाहिए, नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए और रात-दिन तंग करके यहां से चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। हालांकि बाद में नेता प्रतिपक्ष महंत ने खेद व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी कही गई बात को तोड़-मरोड़कर प्रचारित- प्रसारित किया जा रहा है। पीएम का पद सम्माननीय है, उनके असम्मान में मैंने कुछ नहीं कहा है। फिर भी मेरी बातों का बुरा लगा होगा तो खेद व्यक्त करता हूं

भाजपा के नेताओं ने किया था पलटवार
Cg News  नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद प्रदेश में सियासत गर्म हो गई थी। सीएम साय सहित मंत्रियों और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनके बयान का विरोध जताया था। इसके अलावा भाजपा ने मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मार को ट्रेंड कराया था। सभी मंत्रियों ने भी अपने सोशल मीडिया में वीडियो डाला था।

Related Articles

Back to top button