छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: दोस्त ने खाने में नशीली दवा देकर महिला के साथ किया गैंगरेप

Cg News बिलासपुर. न्यायधानी में गैंगरेप का मामला सामने आया है, जहां पति के दोस्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला और उसके पति को मिलने के लिए अपने घर बुलाया, और उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया. फिर घटना को अंजाम दिया. घटना के तीन महीने बाद दुर्ग निवासी 28 साल की महिला ने रिपोर्ट लिखाई है. यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.

दुर्ग निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की बिलासपुर के बंधवापारा निवासी सुनील से दोस्ती थी. सुनील ने जनवरी में उन्हें मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया. महिला का पति उसे और बच्चे को 28 जनवरी को लेकर बिलासपुर आया. मुलाकात के बाद सुनील उन्हें अपने घर लेकर गया, जहां सभी ने रात में साथ में खाना खाया.

Rape
Rape

Cg News महिला का आरोप है कि उनके खाने में सुनील ने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसकी वजह से महिला व उसका पति बेसुध होकर सो गए. इसके बाद सुनील ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया, फिर दोनों ने महिला को दूसरे कमरे में ले गया और सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला का कहना है कि वह बदहवास थी, इसलिए उनका विरोध नहीं कर पाई. जब होश आया तो आरोपी सुनील व उसके साथी द्वारा दुष्कर्म की जानकारी हो गई थी, लेकिन बदनामी की डर से उसने किसी से कुछ नहीं कहा और पति व बच्चे के साथ वापस दुर्ग चली गई. बाद में महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी और तीन महीने बाद वह सरकंडा थाने पहुंची, जहां महिला की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button