"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा

Cg News स्कूल में हर बच्चे को बोर्ड एग्जाम की टेंशन होती है. लेकिन अब ये टेशन कम होने वाली है. क्योंकि अब छात्र साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दे सकेंगे,प्रदेश की साय सरकार ने छात्राओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार का ऐलान किया है। जिसके संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने किया आदेश जारी किया है। यानी अब फेल, पूरक या श्रेणी सुधार के लिए छात्राएं दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रथम मुख्य परीक्षा मार्च माह में एवं द्वितीय मुख्य परीक्षा जून जुलाई में आयोजित की जायेगी.

वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नई व्यवस्था लागू होने से छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। इस व्यवस्था से बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों का मानसिक तनाव कम होगा। इसमें कोर्स को अलग-अलग दो हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे छात्रों को फायदा होगा। बता दे की शिक्षण सत्र 2024-25 सिंगल बोर्ड परीक्षा का आखिरी सत्र होगा, इसके बाद बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांटा जाएगा।

Read more: Raigarh News: साप्ताहिक बाजार में स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

Cg News आपको बता दें कि बच्चों के मानसिक तनाव को खत्म करने के लिए यह साय सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। बतादें कि साल 2024 में 1 मार्च‌‌ से छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शूरू होने वाली है। इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब सवा छह लाख छात्र परीक्षा देंगे।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button