Cg News: छत्तीसगढ़ में 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी,5 पर कांग्रेस मजबूत

Cg News निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी सियासी दल चुनावी बिसात बिछा रहे हैं। बीजेपी सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जिसके बाद बीजेपी कैंडिडेट्स प्रचार में जुट गए हैं।
वहीं, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। पार्टी जल्द ही छत्तीसगढ़ में कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। मौजूदा हालात की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत 46.27 और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 42.23 है।
इस आंकड़े से लगता है कि प्रदेश में बीजेपी की राह आसान है। हालांकि जांजगीर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थित में दिख रही है। रायगढ़ में मुकाबला बराबरी का हो सकता है। वहीं, रायपुर समेत बाकी सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है।
बीजेपी-कांग्रेस ने दिग्गजों को मैदान पर उतारा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने दिग्गजों को लोकसभा के चुनावी मैदान पर उतारा है। इनमें बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, सरोज पांडेय, चिंतामणि महाराज, संतोष पांडेय जैसे नाम हैं। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, ज्योत्सना महंत, विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है।
कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस दिख रही मजबूत
विधानसभा चुनाव 2023 के आंकड़ा देखें तो वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश की जांजगीर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर लोकसभा सीट पर मजबूत है। यानी इन सीटों पर थोड़ी बहुत मेहनत करके पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी अच्छा परिणाम निकाल सकते है।
Cg News वहीं बीजेपी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर, महासमुंद और बस्तर में मजबूत है। इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी और प्रत्याशी को थोड़ी मेहनत करनी होगी। रायगढ़ सीट पर बराबरी का मुकाबला है।