छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, 20 फिट खाई में पिकअप गिरने से 15 लोगों की मौत, कई घायल

Cg News नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को फिकअप गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 15लोगों की जान चली गई। इतना ही नहीं 13 लोग घायल हुए। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती हैं।
Cg News मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे। सभी कुई के रहने वाले हैं। सभी घायलों के इलाज के लिए पास में ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा इतना भयंकर था कि जिसने भी देखा दिल कांप उठा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जहां मामले की जांच में जुटी है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।