Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ में डिप्टी कमांडर समेत 6 माओवादी ढेर, मरने वालों में 2 महिला नक्सली भी शामिल

Cg News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 6 माओवादियों को ढेर कर दिया है, इनमें नक्सलियों का डिप्टी कमांडर भी है। बताया जा रहा है इन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित है। फिलहाल इलाके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।

मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके के तालपेरु नदी के पास ये मुठभेड़ नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ हुई है। ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की टीम में कोबरा 210, 205 CRPF 229 बटालियन और DRG के जवान शामिल हैं। इस मुठबेड़ में दो महिला और 4 पुरुष नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

मारे गए नक्सलियों में प्लाटून नंबर 10 का डिप्टी कमांडर नागेश, उसकी पत्नी सोनी और गंगी की पहचान हो गई है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों की घायल होने के भी संभावना है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और रोजमर्रा की जरूरत का सामान बरामद किया है। जवान अब भी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।

दंतेवाड़ा-नारायणपुर मार्ग बंद किया

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर मार्ग बंद कर दिया है। जगह-जगह पर पेड़ काटकर, पत्थर डालकर मार्ग बाधित किया है। मालेवाही से आगे कड़ियामेटा के लिए पुलिस जवानों को रवाना किया गया है। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक

नक्सलियों के TCOC अभियान के दौरान पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक थी। मार्च से माओवादियों का TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) शुरू हो जाता है, जो जून के पहले हफ्ते तक चलता है। इस दौरान नक्सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। हालांकि इस साल TCOC के दौरान पुलिस फोर्स आक्रमक है।

30 मार्च को नक्सलियों का बीजापुर बंद का आह्वान

Cg News 30 मार्च को नक्सलियों ने बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद बीजापुर में पुलिस ने 3 महीने के अंदर 15 बेकसूर आदिवासियों को मारा है। आदिवासियों के खिलाफ नरसंहार जारी है। नक्सलियों के प्रेस नोट की अंतिम लाइन में लिखा है कि 30 मार्च को बंद के दौरान अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान खोलता है या सड़कों पर गाड़ियां चलती हैं तो सोच लें। उसके जिम्मेदार वे खुद होंगे

Related Articles

Back to top button