छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News : छत्तीसगढ़ में कल से होगी गरमी की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Cg News रायपुर 21 अप्रैल 2024। इस बार अप्रैल महीने मे ही छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गरमी की वजह से स्कूलों में गरमी छुट्टी का आदेश जारी हो गया है। 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में गरमी की छुट्टी होगी। हालांकि ये छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए होगी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस आदेश के बाद शिक्षकों में निराशा है।
Cg News इस आदेश में शिक्षको को पृथक रखा गया है जिस पर शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने मांग की है भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा अतः संघ मांग करता है, कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षकों को भी ग्रीष्म अवकाश प्रदान करते हुए राहत दिया जाए। चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।