Cg News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के लिए तीसरी किस्त जारी

Cg News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की 247.50 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी कर दी है। जायसवाल ने आज मंत्रालय महानदी भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक भी ली।
सोमवार से निजी और शासकीय अस्पतालों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द सभी अस्पतालों को राशि देने का काम किया जाएगा।
Read more: कप्तान Rohit Sharma ने मैदान में फिर से दी गाली, Social Media पर वीडियो हुआ वायरल
अस्पतालों की होगी मॉनिटरिंग
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अधिकारियों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में आयुष्मान भारत के योजना के अंतर्गत अनुबंधित अस्पतालों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए, जिसके लिए राज्य नोडल एजेंसी के स्तर पर खाली पड़े प्रशासकीय और तकनीकी पदों की भर्ती जल्द की जाएगी।
जिन अस्पतालों की शिकायत उनके खिलाफ हो कार्रवाई
Cg News स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बैठक में कहा कि जिन अस्पतालों के खिलाफ कोई शिकायत हो, योजना के खिलाफ मरीजों से अलग से पैसे लेने वाले अस्पताल, अनियमितता होने की जैसी शिकायतों की सख्ती से जांच की जाएगी। जायसवाल ने कहा कि योजना के अंतर्गत उपचार लेने वाले मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।