"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले से आज 1100 श्रद्धालु रवाना हुए अयोध्या धाम, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा रेलवे स्टेशन
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले से आज 1100 श्रद्धालु रवाना हुए अयोध्या धाम, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा रेलवे स्टेशन

Today 1100 devotees left for Ayodhya Dham from this district of Chhattisgarh, railway station echoed with the chants of Jai Shri Ram.

Cg News भानुप्रतापपुर. आज जिले से 1100 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए. इनमें अंतागढ़, कांकेर, नारायणपुर और भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र से करीब 660 श्रद्धालु शामिल हैं. ट्रेन सुबह 7 बजे भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई जो बुधवार सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. जहां श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन कर 8 मार्च को वापस भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे.

ट्रेन को रवाना करने के लिए कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग भी इस दौरान मौजूद थे. कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने बताया कि गांव-गांव से लोग अयोध्या जाने के लिए निकल रहे हैं. लोगो में जबरदस्त उत्साह है.

Read more: Raigarh News: 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एनटीपीसी लारा में मनाया गया

Cg News तो वहीं भानुप्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने बताया कि यह मोदी की गारंटी के तहत लोगों को भगवान के दर्शन करवाए जा रहे हैं. मोदी ने कहा था कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी भाजपा की सरकार बनेगी तो हम यहां के लोगों को अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करवाएंगे.

Related Articles

Back to top button