Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे शादी के एक दिन बाद दुल्हन ने पंखे से लटकर लगाई फांसी,आखिरी बार पति को किया कॉल, पर नहीं हो पाई बात

Cg News छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शादी के एक दिन बाद दुल्हन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने दूल्हे यानी अपने पति को मैसेज कर घर पहुंचने की बात कही। रात में उसे फोन भी की, लेकिन वो सो गया था, इसलिए कॉल उठा नहीं पाया। पति ने कहा कि, आखिर वो क्या बताना चाहती थी यह बात जिंदगी भर मेरे मन में सवाल बनकर रहेगा।
दरअसल, फुंडरडीह के सुहेला निवासी तनुजा ध्रुव (25) और अजय ध्रुव (24) निवासी ग्राम लावर की शादी 22 अप्रैल को हुई थी। पिता ने अपनी बेटी को बहुत अरमान से डोली में बिदा किया। पूरा परिवार बेटी की शादी की खुशी में डूबा था।
पंखे से लटककर दी जान
23 अप्रैल को मायके वाले बेटी की चौथिया कराकर वापस फुंडरडीह ले गए। घर पर रुके सभी मेहमानों की पार्टी चल रही थी। इसी बीच 24 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे तनुजा ने कमरे के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। जब किसी काम से उसका बड़ा भाई कमरे में गया, तब उसने देखा कि बहन ने गमछे को फंदा बनाकर फांसी लगा ली है।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया
भाई ने जोर से चिल्लाते हुए परिजनों को आवाज लगाई। उसे फांसी से नीचे उतारकर प्राइवेट वाहन से पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉ. बीएस ध्रुव ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, नवविवाहित की मायके में मौत की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में शव का निरीक्षण कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
बहन की चौथिया लेने जा रहा था, तभी आई दुल्हन की मौत की खबर
बताया जा रहा है कि, अजय और उसकी बहन की शादी एक ही दिन पहले हुई थी। इसलिए बुधवार को वो अपनी बहन की चौथिया लेने जा रहा था। उसी दौरान उसे ससुराल की तरफ से फोन पर पत्नी की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद अजय अपने पिता के साथ पलारी अस्पताल पहुंचा।
दुल्हन की मौत बनी रहस्य
परिजन और पुलिस को फिलहाल दुल्हन की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल रहा है। घटना स्थल सुहेला थाना होने से पलारी पुलिस मर्ग कायम कर पूरी डायरी जांच के लिए सुहेला भेजेगी। जिसके बाद आगे की जांच सुहेला पुलिस करेगी।
बेटी की डोली के बाद पिता उठाएंगे अर्थी
Cg News बेटी तनुजा को डोली में पिता ने एक दिन पहले ही विदा किया था। अब उसी बेटी की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई देंगे। पीएम देर शाम होने से बेटी की अंतिम संस्कार उसके मायके में ही करने का फैसला पिता और दूल्हे ने किया है। जिसके बाद दुल्हन की शव लेकर परिजन गांव निकल गए हैं।