"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे नक्सलियों ने 2 टावर पर लगाई आग
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे नक्सलियों ने 2 टावर पर लगाई आग

Cg News छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 2 मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात करबी 12 बजे नक्सलियों ने आग लगाई है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जिला पुलिस और ITBP के जवान सर्चिंग पर निकले हैं। पूरा मामला छोटेडोंगर थाना इलाके का है।

इसके अलावा नक्सलियों ने बैनर और पर्चे फेंके हैं, जिसमें छोटेडोंगर के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी पर निको माइंस में दलाली का आरोप लगाया है। हेमचंद्र मांझी को देश से मार भगाने की बातें पर्चे में लिखी गई है।

ITBP के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे

Cg News SP प्रभात कुमार ने नक्सलियों के करतूत कीपुष्टि की है। SP ने बताया कि छोटेडोंगर थाना के ग्राम गौरदंड और चमेली गांव में नक्लियों ने आग लगाई है। दोनों मोबाइल टावर को जल्द ही शुरू किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। आस पास क्षेत्र में जिला पुलिस बल और ITBP के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button