छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इन होनहारों ने गाड़ा UPSC में झंडा,देखे लिस्ट

Cg News यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पिछले कुछ सालों से यूपीएससी परीक्षा में लड़कियां टॉप पर रही हैं, लेकिन इस साल लड़कों ने बाजी मारी है। इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं। छत्तीसगढ़ में इस बार भी आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं ने UPSC में परचम लहराया है।


रायपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को 189वीं रैंक, 202वीं रैंक अनुषा पिल्ले, 452वीं रैंक अभिषेक डेंगे, नेहा ब्याडवाल को 569वीं रैंक, जिज्ञासा सहारे को 681वीं रैंक मिली है। प्रीतेश सिंह राजपूत को 697वीं रैंक और 881वीं रैंक रश्मि पैकरा को मिला है। हालांकि अभी सफल अभ्यर्थियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

पूर्वा अग्रवाल को 189वीं रैक

पूर्वा अग्रवाल को आल इंडिया में 189 रैंक मिली है। उन्हें IPS मिल सकता है।

अनुषा पिल्ले को 202वीं रैंक

छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्ले ने UPSC में 202वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल के ट्रेंड को देखें, तो, अनुषा को IPS तो मिलना पक्का ही है। IPS रहे संजय पिल्ले और ACS रेणु पिल्लै की पुत्री अनुषा पिल्लै ने अपने दूसरे ही प्रयास में ये 202वीं रैंक हासिल की है।

अभिषेक डेंगे को 452वीं रैंक

रायपुर के अभिषेक डेंगे ने कामयाबी हासिल की है। उन्हें यूपीएससी में 453वीं रैंक मिली है। उन्होंने ये कामयाबी 5वें साल में हासिल की।

नेहा ब्याडवाल को मिली 569वीं रैंक

रायपुर की रहने वाली नेहा ब्याडवाल को UPSC में 569वीं रैंक मिली है। उन्होंने चौथे प्रयास में ये कामयाबी हासिल की थी

जिज्ञासा को 681वीं रैंक

बस्तर की बेटी ने भी कामयाबी का झंडा गाड़ा है। जगदपुर की रहने वाली जिज्ञासा सहारे को यूपीएससी में 681वीं रैंक मिली है।

प्रीतेश सिंह राजपूत को 697वीं रैंक

यूपीएससी नतीजों के लिस्ट में मध्य प्रदेश के लोरमी से प्रीतेश सिंह राजपूत ने भी अपने नाम का झंडा गाड़ा है। इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 697 में अपना नाम दर्ज करवाया है।

रश्मि को मिला 881वीं रैंक

Cg News छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ निवासी रश्मि पैंकरा को UPSC में बड़ी कामयाबी मिली है। रश्मि को सिविल सर्विसेज में 881वां रैंक मिला है

Related Articles

Back to top button