Cg News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Cg News रायपुर, 19 नवंबर 2024। मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली शीत लहर की चेतावनी जारी किया है। जारी यलो अलर्ट के तहत अगले 24 घंटों यानी बुधवार सुबह 8.30 बजे तक उत्तर छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में शीतलहर चलेगी। इनमें बलरामपुर, कोरिया, एमसीबी, सूरजपूर और सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट रहेगा।
सरगुजा संभाग के जिलों में रात का पारा सामान्य से कम होने लगा है। सोमवार को 9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक रायपुर में भी रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तर-पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं के चलते अब प्रदेश में सर्द हवाएं चलेंगी। नवंबर आखिरी तक रात का तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने का आंकलन किया गया है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, हवाओं में होने वाले बदलवों को देखते हुए इस साल दिसंबर में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं जनवरी का महीना कड़ाके की ठंड का अहसास करा सकता है