CG News: चलती बाइक में अश्लीलता फैलाने वाले कपल गिरफ्तार….

CG News भिलाई में एक चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में युवक युवती चलती बाइक में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो पर अब पुलिस ने संज्ञान लिया है और दोनों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला भिलाई का है जहां एक बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई के जयंती स्टेडियम पीछे वाले रास्ते से निकला। उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं। लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था।
Also Read 27 हजार वैकेंसी, शिक्षा, रेलवे सहित 9 विभागों में भर्तियां ….
CG News ये कपल टाउनशिप की सड़कों पर रोमांस करते नजर आए दोनो कपल ने जयंती स्टेडियम से स्मृति नगर तक ऐसे ही एक दूसरे गले लगाकर पहुंचे । इन लोगो ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। वही यह मामला पुलिस को भी अंगूठा दिखा रहा था। क्योंकि कुछ दिनों पूर्व सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई थी । लेकिन इसकी जरा भी परवाह किए बगैर ये प्रेमी जोड़ा दुर्घटना को आमंत्रित करते नजर आ रहा था। जिन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नजर नहीं आया।



