छत्तीसगढ़

Cg News: कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ CM का बड़ा बयान

Cg News रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया है। जहां भूपेश बघेल को राजनांदगांव तो जांजगीर से डॉ. शिव कुमार, कोरबा से ज्‍योत्‍सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्‍याय और महासमुंद से ताम्रध्‍वज साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके बाद अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि बीजेपी पूरी की पूरी 11 की सीट जीतेगी। कांग्रेस कुछ भी कर ले भारत जोड़ो यात्रा कर ले, चाहे न्याय यात्रा कर ले, चाहे जातिगत कर ले। लेकिन कांग्रेस डूबती नैया है, नैना में छेद हो चुकी है, पार्टी बिखर रही है और इस बार एक भी सीट जीतने वाला नहीं है।

Cg News आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने अपने उम्मीवारों को पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें छत्तीगढ़ के 11 सीटों पर अपना उम्मीदवारों का नाम ऐलान कर चुकी है। जिसके बाद आज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 6 नामों का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button