छत्तीसगढ़

Cg News: कब आएगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट? विद्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट,ऐसे चेक करें रिजल्ट

Cg News रायपुर: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई है और अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर रिजल्ट कब आएगा। तो आपको बता दें कि छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां कहा जा रहा है कि 10 मई तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

बता दें कि पिछले दिनों मंडल की चेयरमैन रेणु पिल्ले ने मूल्यांकन केंद्राध्यक्षों से चर्चा कर जानकारी मांगी थी। इसके मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि मई में ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं क्रमशः 2 से 21 मार्च और 1 से 23 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। पिछले साल, सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 24 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी और छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को जारी किए गए थे। वहीं वर्ष 2022 में परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी और रिजल्ट 14 मई को जारी किए गए थे।

Cg News ऐसे चेक करें 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट
CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CGBSE 10th, 12th Result 2024 लिखा हो
आवश्यक विवरण दर्ज करें
आपका CGBSE 10th, 12th Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
CGBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें

Related Articles

Back to top button