CG NEWS: सरकारी स्कूलों में मिड डे मील का बुरा हाल, बच्चों की थाली से गायब हुए भोजन

Balrampur Mid Day Meal : बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील का बुरा हाल है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तो संचालित है और बोर्ड में मेन्यू भी लिखा हुआ है लेकिन किसी भी दिन बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल पा रहा है। मामले में शिक्षकों का कहना है कि महंगाई के कारण ये स्थिति निर्मित हुई है।
Read more: Raigarh News: संदिग्धों की चेकिंग और किरायेदारों के सत्यापन के लिए रायगढ़ पुलिस ने चलाया अभियान
Balrampur Mid Day Meal : सरकारी स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने और उन्हें पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत की गई है। जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन चल रहा लेकिन किसी भी स्कूल में बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। कहीं बच्चों को दाल चावल तो कहीं दाल चावल सब्जी मिल रहा है। कभी भी उन्हें अचार पापड़ और मीठा जो मेन्यू में लिखा हुआ है कभी नहीं मिलता है।