छत्तीसगढ़

CG News : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का धान जलकर खाक….

CG News छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में कालेज रोड पर स्थित रानुलाल गांधी राइस मिल में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों के धान और बारदाने जलकर खाक हो गए। राइस मिल में आग इतनी तेजी से लगी कि वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते आग पूरे राइस मील को अपने चपेट में ले लिया। लगभग दो से तीन घंटों में पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है।

CG Newsतेजी के साथ राइस मिल के अंदर फैली आग को काबू पाने के लिए दीवारों को भी तोड़ा गया। आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है मौके पर तिल्दा नेवरा थाना के टीआई सुदर्शन ध्रुव के साथ पुलिस कर्मी मौजूद है। आग में 40 से 50 लाख रुपए का धान और बारदाने जलकर खाक हो गए हैं। आग को काबू करने के लिए बजरंग पावर एवं अन्य संयंत्रों के दमकल लगे।

 

Read more BCCI का बड़ा फैसला, अब भारतीय क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स में लेगी हिस्सा…

 

Related Articles

Back to top button