Cg News: महतारी वंदन की महिला हितग्राहियों का होगा सम्मान
Cg News रायपुर: लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर मतदाताओं के बीच जाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। भाजपा का प्रयास हैं कि कम से कम महिला मतदाताओं को इस योजना के बल पर रिझाया जा सके। इसी रणनीति के तहत बीजेपी के महिला विंग प्रदेश के महतरियों का सम्मान करने जा रही हैं। आज दोपहर तीन बजे एकात्म परिसर में महिला मोर्चा के तरफ से महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं।
10 से को हुई थी शुरुआत
Cg News बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले 10 मार्च को इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। यह योजना राज्य की सभी पात्र विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक है। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी। योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।