छत्तीसगढ़

Cg News: ‘महतारियों’ को हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए, घर-घर जाकर भरवाया जाएगा फार्म, जानिये क्या है पूरा मामला

Cg News रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने महिला वोटरों को साधने के लिए ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा की है। इस गारंटी के तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने का वादा किया है।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएंगे। दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय समेत कार्यकर्ता शामिल हुए।

Cg News बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि जब से राज्य बना है हमें यहां अच्छी सफलता नहीं मिली, लेकिन इस बार सभी लोकसभा क्षेत्रों से फीडबैक है और जनता इस बार हमें आशीर्वाद देने वाली है। कांग्रेस लोकसभा की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Related Articles

Back to top button