देश

Cg News: बस्तर समेत देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों के लिए आज से दाखिल होंगे नामांकन

Cg News 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिले की शुरुआत होने जा रही हैं। देश के 21 राज्यों के जिन 102 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होने हैं, वहां के लिए नामांकन दाखिले की आज से शुरुआत होगी। (Nominations for 102 Lok Sabha seats in 21 states) इनमें छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर भी शामिल हैं, जहां पहले फेज में वोट डाले जायेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी जबकि नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 30 मार्च की तारीख तय की गयी है। इन सभी सीटों पर 19 अप्रेल को वोट डाले जायेंगे जबकि नतीजे एक साथ 4 जून को घोषित होंगे।

पहला चरण: 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा।

दूसरे चरण: 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा।

तीसरा चरण: 7 मई को 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

चौथा चरण: 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

पांचवां चरण: 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

छठा चरण: 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

सातवां चरण: 1 जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

Cg News नतीजे: 4 जून को मतों की गिनती होगी।

 

Related Articles

Back to top button