Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Cg News: पेट्रोल पंप के मैनेजर से दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की लूट

Cg News राजनांदगांव। जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में एक दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. तीन अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप (मारुति फ्यूल्स) के मैनेजर से 14 लाख रुपये की लूट की है. वहीं लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों ने लूट की वारदात को कार में दिया है.

जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह लगभग 11 बजे मारुति फ्यूल्स का मैनेजर पेट्रोल पंप के रुपये बैंक में जमा करने अपनी बाइक से राजनांदगांव आ रहा था. इस दौरान चिचोला के समीप तेंदू नाला के पास कार सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने उसे रोककर उसके पास रखे लगभग 14 लख रुपये की लूट कर ली. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

Cg News इस संबंध में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि प्रार्थी द्वारा मामले की रिपोर्ट की गई है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश में सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button