छत्तीसगढ़
Cg News: छत्तीसगढ़ से नक्सल कनेक्शन में आदिवासी नेता गिरफ्तार,घर से विस्फोटक बरामद
Cg News छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से आदिवासी नेता सुरजु टेकाम को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामले में हुई है। बताया जा रहा है कि टेकाम के घर से नक्सल पर्चे-साहित्य और विस्फोटक बरामद हुआ है। मामला मदनवाड़ा थाना क्षेत्र का है।
Cg News आरोप है कि कलवर गांव निवासी सुरजु टेकाम (54) नक्सलियों को सामान सप्लाई करता था। पुलिस ने तड़के उसके मकान में रेड मारी थी। वहां से बारूद, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर सहित अन्य चीजें बरामद हुआ है। इसके बाद टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। सुरजु को बिलासुपर की NIA कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।