Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम का मिजाज,लोगों की मिल सकती है गर्मी से राहत

Cg News रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में अभी से ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि हो रही है। तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई बड़े जलाशयों और डेम में पानी कम होना भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इस साल भूषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है और साथ ही लोगों को सावधान रहने की भी बात कही है।

लोगों की मिल सकती है गर्मी से राहत
Cg News: वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है और तेज आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में फिर से कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी। इससे पहले मौसम विभाग ने 16 से 20 मार्च तक के लिए अलर्ट जारी किया था और इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई थी

Related Articles

Back to top button