CG NDPS Court List: छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में खुलेंगे स्पेशल कोर्ट, NDPS मामलों की होगी सुनवाई..

CG NDPS Court List Chhattisgarh को चार और अदालतें मिलने वाली हैं। राज्य सरकार ने राज्य में चार NDPS कोर्ट खोलने की अनुमति दी है, हाईकोर्ट बिलासपुर की अनुशंसा पर। NDPS कोर्ट दक्षिण बस्तर सहित चार जिलों में खुलेंगे। राज्य सरकार (Chhattisgarh NDPS Court List) ने हाईकोर्ट की सिफारिश पर सूचना दी है। इस अधिसूचना के अनुसार न्यायालयों का उद्घाटन दक्षिण बस्तर, रायगढ़, धमतरी और सूरजपुर जिलों में होगा। NDPS मामलों को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। NDPS Act मामले की सुनवाई राज्य सरकार (Chhattisgarh NDPS Court List) ने हाई कोर्ट की अनुशंसा पर चार जिलों में एनडीपीएस कोर्ट खोलने की घोषणा की है। इस संबंध में बुधवार को विधि एवं विधायी विभाग ने सूचना दी है।
Read more CG News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान…
एनडीपीएस एक्ट मामले की होगी सुनवाई
CG NDPS Court List। विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के तहत दक्षिण बस्तर, धमतरी, रायगढ़ और सूरजपुर में एनडीपीसी एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट खोले गए हैं। दक्षिण बस्तर में एडीजे मोहन प्रसाद गुप्ता, धमतरी में सेशन जज रामकुमार तिवारी, रायगढ़ में एडीजे जगदीश राम और सूरजपुर में एडीजे मानवेंद्र सिंह स्पेशल कोर्ट में एनडीपीएस एक्ट के मामलों की सुनवाई करेंगे।



