"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, पुलिस का मुखबिर होने के शक में ग्रामीण का गला रेतकर की हत्या...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, पुलिस का मुखबिर होने के शक में ग्रामीण का गला रेतकर की हत्या…

CG Naxal News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने हरमा हेमला नामक ग्रामीण की गला काटकर हत्या कर दी है। घटना थाना अरनपुर के ककाड़ी गांव की है। यहां देर रात नक्सली पीड़ित के घर पहुंचे और उसका अपहरण कर जंगल में ले गये, जहां उसकी हत्या कर दी।

 

CG Naxal Newsग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ये जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस ने दी है। बता दें कि पिछले 2 दिनों में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या की है।

Related Articles

Back to top button