CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों की मारे जाने की खबर…
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की एक टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, जिसके दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया।
डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर थी। इस बीच मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुबह शुरू हुई और अभी भी जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Read more Maha Kumbh 2025: कल से शुरू हो रहा महाकुंभ का पहला स्नान, यहां जानिए शाही स्नान की सभी डेट्स….
CG Naxal Newsपुलिस सूत्रों के मुताबिक, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल की टीम जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। सुरक्षा बल के जवान भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में तनाव व्याप्त है।सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है