छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट! एक जवान घायल…

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट का मामला सामने आया है। वहीं विस्फोट की चपेट में आने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोयमेटा और कवानार गांव के बीच जंगल में बारूदी सुरंग (आईईडी) लगाई गई थी। इसमें विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया है।

गश्त के दौरान हुआ विस्फोट

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को छोटेडोंगर थाने से जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। अभियान के दौरान दोपहर लगभग 1.45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में बारूदी सुरंग विस्फोट हो गई। इसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।

 

माओवादी लगाते हैं बारूदी सुरंग

CG Naxal Newsबता दें कि नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर बारूदी सुरंग लगाते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से सुरक्षाबल के जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले 15 फरवरी को बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था।

Related Articles

Back to top button