छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Naxal IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में सीएएफ के जवान शहीद…

CG Naxal IED Blast छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सल हिंसा ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को झकझोर दिया है। तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात CAF जवान मनोज पुजारी उम्र 26 साल प्रेशर IED ब्लास्ट (CG Naxal IED Impact) की चपेट में आने से शहीद हो गए।

 

जवान मनोज पुजारी छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की 19वीं बटालियन में थे और रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार की सुबह जब जवानों की टीम तोयनार-फरसेगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी, तब लगभग 4 किमी अंदर मोरमेड जंगल में यह धमाका हुआ।

 

नक्‍सलियों ने पहले से किया था प्‍लांट

 

नक्‍सलियों ने यह आईईडी (CG Naxal IED Impact) पहले से प्‍लांट किया हुआ था। ड्यूटी के दौरान जवान को इसका अभास नहीं हुआ और ब्‍लास्‍ट की चपेट में आया गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मनोज पुजारी को मौके पर ही शहीद हो गया। इस हादसे के बाद कैंप से जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

 

ये खबर भी पढ़ें: CG Congress Protest Vs BJP: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन आज, अपराधों के विरोध में CM हाउस करेंगे घेराव…

 

 

सर्च ऑपरेशन तेज, अतिरिक्त बल रवाना

 

CG Naxal IED Blastघटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों (CG Naxal IED Blast)

की टुकड़ियाँ मौके पर भेज दी गई हैं। पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस ऑपरेशन की विस्तृत रिपोर्ट बाद में साझा की जाएगी। अब

Related Articles

Back to top button