छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, सुबह से चल रही थी फायरिंग…

CG Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में आज 9 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं।

अब तक करीब 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं जवानों ने नक्‍सलियों को घेरे रखा है। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। नक्‍सली यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में एकत्रित हुए थे। तभी नक्‍सल ऑपरेशन पर निकली संयुक्‍त टीम ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया।

मौके से शव और हथियार बरामद

मुठभेड़ के दौरान मौके से कुछ नक्सलियों के शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है, और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। यह ऑपरेशन इलाके से नक्‍सल के खात्‍मे के लिए जारी है। इसको लेकर अलग-अलग पुलिस फोर्स के कैंप भी बनाए गए हैं। ये टीम इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्‍सली एक्टिविटी को खत्‍म करने के लिए काम कर रही है।

फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में जारी है ऑपरेशन

फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र नक्सलियों के लिए एक संवेदनशी इलाका माना जाता है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरने और उन्हें नष्ट करने की रणनीति अपनाई है। जहां नक्‍सलियों को बड़ी रणनीति तैयार करते वक्‍त जवानों ने घेर लिया। पुलिस फोर्स को देखते ही नक्‍सलियों ने हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। इसी जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने 12 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कैंप से 12 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

पहले भी अबूझमाड़ में हुई थी मुठभेड़

CG Naxal Encounter छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ की सीमा पर जारी है, जहां दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवानों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन में शामिल है।

 

CG Naxal Encounterसुरक्षाबलों को हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया है और वे भागने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा है। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है और ऑपरेशन अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button