CG Nagriya Nikay Chunav : छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले ही कांग्रेस के प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान छोड़ा, इन जगहों पर BjP निर्विरोध चुनाव जीत गई!

CG Nagriya Nikay Chunav छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय का चुनाव 11 फरवरी को होना है. इसके बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी. शुक्रवार को निकाय चुनाव के नाम वापसी का आखिरी दिन रहा. इस दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले ही कांग्रेस के प्रत्याशियों चुनावी मैदान छोड़ दिया. यही नहीं एक जगह तो आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव से पहले अपना नाम वापस ले लिया है. इससे बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत गई है.
बसना में बीजेपी का कब्जा
नाम वापसी के दिन कांग्रेस को बड़े झटके लगे हैं. महासमुंद जिले के बसना नगर पंचायत में कांग्रेस की तुलसी गौतम बंजारा ने अपना नाम वापस ले लिया. वहीं, इसके अलावा आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय ने भी मतदान से पहले चुनावी मैदान छोड़ दिया. इस वजह से बसना नगर पंचायत में भाजपा की प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं. भाजपा की एकतरफा जीत को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे भाजपा के लिए अच्छा संकेत बताया.
इन 7 जगहों पर भी जीती बीजेपी
शुक्रवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. इस दौरान बीजेपी को कई जगहों निर्विरोध जीत गई. खुच जगहों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के दस्तावेज अधूरे होने के चलते तो कुछ जगह कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के चलते बीजेपी जीत गई. आइए जानते हैं कहां कैसे निर्विरोध जीती बीजेपी….
बिलासपुर निगम वार्ड नंबर 13- कांग्रेस उम्मीदवार श्याम पटेल ने नामांकन फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था. इस वजह से नामांकन निरस्त हो गया और भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल को आसानी से जीत मिल गई.
कटघोरा नगर पालिका वार्ड नंबर 13- भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन ही नहीं दाखिल किया था. इस वजह से यहां बीजेपी निर्विरोध जीत गई.
कटघोरा नगर पालिका के ही वार्ड 18- कटघोरा के ही वार्ड-18 में भी बीजेपी को ही वॉकओवर मिला. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस ले लिया.
दुर्ग नगर निगम वार्ड नंबर 21- कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने नामांकन वापस लिया. इस वजह से भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह बिना वोटिंग ही जीत गईं. इस वार्ड से किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था.
रायगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 18- कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार पूनम सोलंकी निर्विरोध चुनाव जीत गई हैं.
CG Nagriya Nikay Chunav वहीं, रायगढ़ नगर निगम, वार्ड नंबर 45- वार्ड 18 के बाद वार्ड नंबर 45 के पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी खिरीलाल सिंह ठाकुर ने भी अपना नाम वापस लिया. इससे बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल निर्विरोध जीत गए.
भिलाई नगर निगम, वार्ड नंबर 35- कांग्रेस कैंडिडेट मनोज सिन्हा के नाम वापस लेने से बीजेपी उम्मीदवार चन्दन यादव निर्विरोध जीत गए.