छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
CG Nagar Palika Chunav: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची, जानें किसे-कहां मिली जिम्मेदारी…

CG Nagar Palika Chunav छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों के नेता इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच अब कांग्रेस ने नगर पालिका चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। कांग्रेस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सुनील माहेश्वरी को तिल्दा नेवरा, सुरेंद्र शर्मा को आरंग, लेखराम साहू को गोबरा नवापारा, हर्षद मेहता को अभनपुर नगर पालिका का प्रभारी बनाया गया है। वहीं हीरा बंजारे और विराज चंद्राकर मंदिर हसौद नगर पालिका में प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।