छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG: मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

CG: रायपुर महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

मंत्री ने कहा कि सभी को पूर्व अनुमान था कि महंगाई बढ़ेगी.

केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार हमेशा महंगाई बढ़ाने का काम करती है,

लोगों की सुविधा का उन्होंने कभी भी ध्यान नहीं रखा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटे हैं.

इसलिए बाकी चीजों के दाम भी घटने चाहिए थे,

लेकिन केन्द्र ने महंगाई बढ़ा कर आम जनता पर बोझ डालने का काम किया है

आगे उन्होंने कहा कि, राशन दुकान खोलने को लेकर अब दुकानदारों की मनमानी नहीं चलेगी.

खाद्य विभाग इन पर नजर रख रहा है. राशन दुकान संचालकों को ये निर्देश दिए गए है कि वे समय पर राशन दुकानों का संचालन करें. यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी, जिसे लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राशन दुकानों को पहले से ही निर्देश है कि दुकान समय पर खोले जाएं, यदि राशन दुकान समय पर नहीं खुलते और सुविधाएं आम जनता को नहीं मिलेगी तो संचालकों को निर्देशित किया जाएगा, वे फिर भी न सुधरे तो उन पर कार्रवाई होगी.

बता दें कि खाद्य विभाग ने 15 राशन दुकानों को नोटिस दिया है कि वे समय पर राशन दुकानों का संचालन करें, साथ ही खाद्य विभाग द्वारा उन राशन दुकानों पर कार्रवाई भी की जा रही है जहां काफी कम मात्रा में राशन का वितरण किया जा रहा हो. विभाग के पास इसकी शिकायतें थी कि राशन दुकान समय पर नहीं खुलते संचालकों द्वारा मनमानी भी की जा रही है. जिसे देखते हुए विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की गई और अब दुकान संचालकों पर नजर भी रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button