छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Legislative Assembly Budget: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, इन विषयों पर होगी चर्चा…

CG Legislative Assembly Budget छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। विष्णुदेव साय सरकार इसी सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था। बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है।

CG Legislative Assembly Budgetरविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी

इन विषयों पर होगा विचार विमर्श :

 

जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बजट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, और विभिन्न विभागों के वित्तीय आवश्यकताओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं विधायकों द्वारा इस सत्र में सरकार से कुल 2,367 सवाल पूछा जाएगा। जिसके आधार पर ही योजनाओं और विभिन्न नीतियों पर सरकार से जवाबदेही कर तय किया जाएगा। आज 24 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण से होगा। और फिर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा 3 मार्च को बजट पेश किए जाएंगे।

 

नई योजनाओं की हो सकती है घोषणा :

 

इस बार के बजट में केंद्र सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत अलग-अलग नई योजनाओं की भी घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बजट सत्र के दौरान तीखी बहस होने के आसार जताएं जा रहे हैं। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव, सरकार की नई योजनाओं और आर्थिक नीतियों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जा सकती

Related Articles

Back to top button