CG Latest News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामलों में EOW-ACB की बड़ी करवाई, कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा..

CG Latest News छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले से शनिवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीमें एक बार फिर से हरकत में आ गई हैं। सुकमा में एकसाथ चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में टीम जांच कर रही है।
किसके ठिकानों पर पड़ा छापा? –
LIQUOR SCAM RAID जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर सुकमा में रेड पड़ी है, वे पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के करीबी माने जा रहे हैं। हालांकि अब तक किसी की आधिकारिक गिरफ्तारी या जब्ती की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कार्रवाई लगातार जारी है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की हैं. 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर भी टीम जांच कर रही है. राजकुमार तामो के दंतेवाड़ा स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है.
दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर जांच –
दंतेवाड़ा में छापा एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर मारा गया है। यहां भी टीम ने दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि यह पूरा मामला पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही है।
क्या है पूरा मामला? –
CG Latest News पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले में करोड़ों रुपये के घपले की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पहले भी कई जगहों पर छापे पड़ चुके हैं और कई अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ भी हो चुकी है। अब एक बार फिर से कार्रवाई तेज हुई है और कवासी लखमा के नजदीकी लोगों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। EOW और ACB की टीमों का यह ऑपरेशन अभी भी जारी है



