छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सड़क हादसा 15 से ज्यादा लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल, कई किलोमीटर तक लगी लंबा जाम पढ़े आखिर कैसे हुई हादसा…

CG Latest News राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सारागांव के पास बंगोली गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर और माजदा वाहन की आमने-सामने भीषण टक्कर में 17 से अधिक लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक साल से कम उम्र का बच्चा भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम चटौद थाना क्षेत्र के लगभग 50 ग्रामीण माजदा वाहन में सवार होकर एक चौथिया छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही वाहन सारागांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि माजदा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

 

Read more Rashifal For Today : आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई राशि वालों को लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे, पढ़े अपना राशिफल

 

 

CG Latest Newsइधर, घटना की सूचना मिलते ही रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।बताया गया है कि मृतक सभी ग्राम चटौद के रहने वाले थे और ग्राम बाना बनारसी (थाना खरोरा) में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button