छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: छत्तीसगढ़ BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…

CG Latest News होली के दिन दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे का शिकार भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलज चल रहा है।बता दें कि इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक गाड़ी से निकलकर शराब की बॉटल लेकर झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।

 

पार्टी कर वापस दुर्ग लौट रहे थे

जानकारी के मुताबिक, स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपन दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा की तरफ खाना के लिए जा रही थी। सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया। इस बीच वापसी के दौरान दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया

 

Read more Gold Rate Today: होली के बाद महंगा हुआ सोना और चांदी, जानें आज का लेटेस्ट रेट…

 

 

तीन युवक गंभीर

CG Latest Newsबताया जा रहा है कि कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी। दुर्घटना इतनी तेज थी कार टोटल लॉस कंडीशन में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब भी थी। कार के पास से शराब की बोतल भी मिली है। इस हादसे में ऋचा कौशिक (BJP Mahila Morcha president’s daughter dies) की मौत हो गई। वहीं क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button