"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Latest News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को सरकारी छुट्‌टी नहीं, आदेश जारी..
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को सरकारी छुट्‌टी नहीं, आदेश जारी..

CG Latest News छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज जारी किए गए एक आदेश में दी गई है। आयोग के इस आदेश के तहत स्पष्ट किया गया है कि 25 जनवरी को अवकाश आदेश घोषित नहीं किया गया है। इस कारण, इस दिन नामांकन की प्रक्रिया बिना किसी रुके जारी रहेगी।

CG Latest News फैसले से यह संकेत मिलता है कि राज्य में चुनावों से संबंधित गतिविधियाँ और अधिक गति पकड़ेंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी संबंधित पक्षों को अपनी तैयारी पूरी करने की आवश्यकता है। देखें आदेश

Related Articles

Back to top button