छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर रेड करने वाली ED टीम पर हमला,अधिकारीयों की गाड़ियों में फेकें गए पत्थर.. पढ़े पूरी खबर

CG Latest Newsछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापेमारी की। इस बीच खबर है कि छापेमारी कर वापस लौट रही ईडी की टीम पर हमला हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिसरों की तलाशी लेने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया।

अधिकारियों का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो पूर्व सीएम भूपेष बघेल के परिसरों की तलाशी से नाराज थे। सूत्रों के अनुसार एक उप निदेशक स्तर के ईडी अधिकारी की कार पर भी हमला किया गया।

पूर्व सीएम के घर पर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार की सुबह सात बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 मानसरोवर कालोनी स्थिति निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई राज्य में 2100 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में की गई है।

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने बघेल के निवास व कैंप कार्यालय में एक साथ दबिश दी।

इसके साथ ही दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,सहेली ज्वेलर्स संचालक सुनील जैन, होटल कैंबियन संचालक कमल अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संदीप सिंह, अभिषेक ठाकुर, बिल्डर अजय चौहान ,बिल्डर मनोज राजपूत, बिल्डर पप्पू बंसल, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सहित अन्य के ठिकानों में भी छापेमारी की गई।

 

Read more Assam Budget: असम के वित्तमंत्री “अजंता नियोग” ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपए का किया बजट पेश!

 

CG Latest Newsवहीं, भूपेश बघेल के आवास में ईडी की टीम ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन सहित परिवार के सदस्यो के वाहनों की भी बारीकी से जांच की गई। दस्तावेजों को भी खंगाला गया।

Related Articles

Back to top button