CG Latest News: छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर..
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250208_161113673-780x470.jpg)
CG Latest News छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि फूड पॉइजनिंग से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 4 अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, अन्य युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है, जहां बुधवार को एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं, अगले दिन दो अन्य लोगों की मौत हो गई तो ग्रामीणों ने बीमारी से मौत होने की बात कहकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं, जब पूछताछ की गई तो ये बात सामने आई कि वो लोग तालाब से मछली पकड़कर उसे बनाकर खाए थे और इसी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है।
CG Latest News फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का उपचार जारी है। जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मौत किस कारण से हुई। लेकिन मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।