"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG latest News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 25 किलो IED, नक्सलियों की बड़ी साजिश किया नाकाम…
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG latest News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 25 किलो IED, नक्सलियों की बड़ी साजिश किया नाकाम…

CG latest News छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गए। दरअसल, बीजापुर इलाके में उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग धान मंडी के पास नक्लियों ने 25 किलो का आईईडी लगा रखा था। इस आईईडी को बीडीएस के जवानों ने डिटेक्ट किया और फिर इसे नष्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक सड़क के बीचोबीच प्लास्टिक के कंटेनर में IED को रखा गया था।

 

कल एनकाउंटर में मारे गए थे 8 नक्सली

CG latest Newsबता दें कि शनिवार को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का-कोरचोली गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल और बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) समेत अन्य हथियारों का जखीरा भी बरामद किया। शुक्रवार को ही पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का-कोरचोली गांव के जंगल में माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य दिनेश, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) समेत सशस्त्र माओवादी मौजूद हैं। सूचना के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।

Related Articles

Back to top button