छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, आज रायपुर में लगेगा रोजगार मेला… जाने कितने पदों पर होगी बहाली??

CG Job Alert रायपुर में 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। सोमवार को इसके लिए एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया है । यह जॉब फेयर रायपुर के पुराना पुलिस हेडक्वार्टर कैंपस में रोजगार कार्यालय में होगा। सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले जॉब फेयर में भी कोई भी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकता है।

यहां प्राइवेट कंपनियां बेरोजगारों की भर्ती करेंगी। 18 साल से लेकर 35 साल तक के लोग यहां आ सकते हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से यह प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है । रायपुर और प्रदेश के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को यहां मौका मिलेगा।

प्राइवेट हेल्थ केयर सेक्टर की बड़ी कंपनियां अपोलो फार्मेसी लिमिटेड, फिनोवामेडोरगा प्राइवेट लिमिटेड और स्विगी लिमिटेड की तरफ से भर्तियां की जा रही हैं। न्यूनतम 10वीं और ग्रैजुएट,एएनएम और एमपीडब्ल्यू कोर्स कर चुके कुल 2225 पदों पर भर्ती होगी। 12 ये लेकर 30 हजार तक की सैलेरी कंपनी देगी।

 

ये लेकर जाना होगा जॉब फेयर रायपुर के गौरव पथ स्थित पुराना पुलिस हेडक्वार्टर कैम्पस में है। यहां लोग अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षिक और तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के फोटोकॉपी के साथ पहुंच सकते हैं।

 

Read more  CG Today News: छत्तीसगढ़ में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, 21 जिलों में आंधी, तूफान के साथ बारिश का अलर्ट…

 

इन पदों पर नौकरी अपोलो फार्मेसी में फार्मासिस्ट के 25 पदों पर भर्ती होगी। शैक्षिक योग्यता 10वीं और ग्रेजुएट है। एज लिमिट 25 प्लस है। अनुभव 5 साल का होना चाहिए । वेतन 12000 मिलेगा कार्य स्थल रायपुर होगा। फिनोवामेडोरगा प्राइवेट लिमिटेड में 1700 पदों पर भर्ती होगी मदर केयर के 500 बेबी केयर के 500 केयरटेकर के 500 एएनएम नर्स के 100 एमपीडब्ल्यू के 100 पदों पर भर्ती होगी।

CG Job Alertइनमें मदर, बेबी केयर और केयरटेकर के लिए योग्यता 12वीं पास है नर्स और MPW को ANM और MPW कोर्स किया हुआ होना चाहिए। अनुभव की जरूरत नहीं है, सैलरी 13 से 15000 रुपए तक होगी। स्विगी लिमिटेड में 500 डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की भर्ती होगी। 10वीं पास लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सैलेरी 15 से 30000तक होगी।

Related Articles

Back to top button