यात्रियों को रेलवे की सौगात, छत्तीसगढ़ से होकर चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें नाम…

CG Holi Special Train होली के त्योहार को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ है। स्लीपर कोच में टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। होली के त्योहार को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, और राजस्थान की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे ने छपरा, पटना, निजामुद्दीन और मदार जंक्शन के लिए ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 5 जोड़ी चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें 7 फेरे लगाएगी। बिलासपुर जोन से 5 जोड़ी चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें 7 फेरे लगाएगी जिसके यात्रियों को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे ने समय सारिणी भी अपडेट कर दी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली के दौरान भारी भीड़ के चलते सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
कहां से बुक करेंगे टिकट
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन टिकट भी मिलेगी। टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को आईआरसीटी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के अलावा ऑफ लाइन काउंटर में जाकर टिकट ले सकते हैं।
है स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल?
गोंदिया-छपरा होली स्पेशल 12 मार्च, छपरा से गोंदिया-13 मार्च 2025, गोंदिया से छपरा -11 मार्च 2025, छपरा से गोंदिया- 12 मार्च 2025
गोंदिया-पटना होली स्पेशल 11 और 12 मार्च 2025, पटना से गोंदिया 13 और 14 मार्च 2025
दुर्ग-निज़ामुद्दीन होली स्पेशल दुर्ग से निज़ामुद्दीन 9 और 12 मार्च 2025, निज़ामुद्दीन से दुर्ग 10 और 13 मार्च 2025
दुर्ग-मदार जंक्शन होली स्पेशल दुर्ग से मदार जंक्शन – 9 मार्च 2025, मदार जंक्शन से दुर्ग – 10 मार्च 2025
क्यों चलाई गई स्पेशल ट्रेनें?
होली का त्योहार को लेकर छत्तीसगढ़ से जाने वाली ट्रेनों में अभी से भीड़ है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो और आराम से अपने घर पहुंच सकें।
कुल कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी
CG Holi Special Trainबिलासपुर रेलवे जोन ने गोंदिया से छपरा और पटना के लिए 3 स्पेशल ट्रेन, दुर्ग से निज़ामुद्दीन के लिए एक स्पेशल ट्रेन, दुर्ग से मदार जंक्शन के लिए 1 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।