छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में चार दिनों तक हीट-वेव का अलर्ट जारी, रायपुर में 44 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें प्रदेश का हाल

CG Heat Wave Alert छत्‍तीसगढ़ में कहीं बारिश कहीं भीषण गर्मी के बीच फिर मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के रायपुर-बिलासपुर और सरगुजा, दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

 

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में तापमान (CG Heat Wave Alert) औसत 42 डिग्री से 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है। इसी के चलते प्रदेश में लू चलेगी। लू का सबसे ज्‍यादा असर 23 से 25 अप्रैल तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हो सकता है।

प्रदेश में कितना रहा तापमान

बीते दिन 21 अप्रैल को रायपुर सबसे ज्‍यादा गर्म (CG Heat Wave Alert) रहा। जहां दिन का पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्‍य से 3.3 डिग्री डिग्री ज्‍यादा है। वहीं रात का पारा 28.4 डिग्री रहा, जो 3 डिग्री अधिक है। प्रदेश में माना एयरपोर्ट क्षेत्र में 40.6 डिग्री दिन का और रात का 28.6 डिग्री रिकॉर्ड‍ किया गया।

 

बस्तर संभाग में बदला मौसम, होगी बारिश

जहां एक ओर प्रदेश में गर्मी ने कहर बरपाया, वहीं बस्तर संभाग (CG Heat Wave Alert) के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट ली। बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में भानपुरी में 20 मिमी और तोकापाल में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में कल कहां कितना रहा तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर43.7°C28.4°C
बिलासपुर43.4°C27°C
अंबिकापुर40.8°C23.6°C
जगदलपुर37.8°C23.1°C
दुर्ग42.6°C23.8°C
गौरेला-पेंड्रा42.7°C26.4°C

सरगुजा में लू का अलर्ट

 

CG Heat Wave Alertमौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मंगलवार को लू की चेतावनी दी है। अंबिकापुर में सोमवार को दिन का तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। रात का तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 1.3 डिग्री ज्यादा है।

 

Related Articles

Back to top button