"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG GST Raid News: छत्तीसगढ़ में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 19 ट्रकों में भरा करोड़ों का अवैध माल को किया जब्त...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG GST Raid News: छत्तीसगढ़ में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 19 ट्रकों में भरा करोड़ों का अवैध माल को किया जब्त…

CG GST Raid Newsछत्तीसगढ़ के रायपुर में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 ट्रकों में भरा करोड़ों रुपए का अवैध माल जब्त किया। यह माल फर्जी ई-वे बिल और बिना ई-वे बिल के भेजा जा रहा था।

 

डीजीजीआई (DGGI) जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने चिल्फी घाटी के पास कार्रवाई करते हुए इस भारी मात्रा में अवैध माल को जब्त किया।

 

DGGI जोनल यूनिट ने की कार्रवाई

जब्त किए गए माल में TMT बार (सरिया), एमएस एंगल और एमएस पाइप जैसे सामान शामिल हैं। DGGI जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने इन ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Read more IPO: 22 जनवरी को खुला रहा है Denta Water IPO, जानें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स…

 

CG GST Raid Newsछत्तीसगढ़ में GST अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। यह कार्रवाई राज्य GST टीम ने की है। इससे पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कारोबारी महिला GST अधिकारी को मंत्री का नाम लेकर धमका रहा था। उसने सरकार बनाने और ओपी चौधरी को फोन करने की बात की थी।

Related Articles

Back to top button