छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Govt Jobs 2025: छत्तीसगढ़ पंजीयन विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, “वित्त मंत्री” से मिली मंजूरी.. इन पदों पर होंगी भर्ती??

CG Govt Jobs 2025: छत्‍तीसगढ़ के वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग में जल्‍द ही अलग-अलग श्रेणी के 85 पदों पर भर्ती होगी। इसको लेकर वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने मंजूरी दे दी है। मंत्री ओपी चौधरी ने पहल कर रजिस्ट्री विभाग के पुनरीक्षित सेटअप को मंजूरी (CG Govt Jobs 2025) दे दी है। इसके अलावा वित्‍त मंत्री ने पंजीयन विभाग के वर्तमान में लागू सेटअप के अलग-अलग श्रेणी के करीब 100 खाली पदों पर भी भर्ती को मंजूरी दी है।

 

मालूम हो कि मध्‍य प्रदेश से छत्‍तीसगढ़ के अलग होने के बाद से पिछले 24 सालों से पंजीयन विभाग का सेटअप रिवीजन लंबित ही रहा। इसी के कारण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी काफी समय से सेटअप पुनरीक्षण की डिमांड कर रहे थे।

 

नहीं मिल पा रही थी पदोन्‍नति

बता दें कि सेटअप रिवीजन नहीं होने के कारण विभाग में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्‍नति (CG Govt Jobs 2025) नहीं मिल पा रही थी, उनको यह अवसर नहीं मिल पा रहे थे। कर्मचारियों को एक ही पद पर काम करते हुए करीब 25 से 30 साल हो गए थे। जबकि दूसरे विभागों में उनके समकक्ष अधिकारी-कर्मचारी तीन से चार बार पदोन्‍नत हो गए हैं। अब इन सभी को फायदा मिलेगा।

 

Read more Delhi BJP Manifesto: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रूपए, LPG सिलेंडर 500 सब्सिडी की घोषणा..

 

 

काम का बोझ होगा कम, कम होगी पेंडेंसी

 

CG Govt Jobs 2025प्रदेश के पंजीयन विभाग (CG Govt Jobs 2025) में राज्‍य के अलग होने के बाद दस्तावेज की संख्या और राजस्व का काम कई गुना ज्‍यादा हो गया है। ऐसे में सेटअप रिवीजन नहीं हो पाया है। इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ ज्‍यादा बढ़ गया है। काम अधिक होने से विभाग में पेंडेंसी भी बढ़ रही थी। वहीं दूसरे विभागों का सेटअप रिवाइज कई बार हो

गया है।

Related Articles

Back to top button