छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Electricity Workers Strike: छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल में पदोन्नति के आरक्षण के मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे हजारों कर्मचारी..

CG Electricity Workers Strike: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी संघ ने पदोन्नति में आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। संघ के तरफ से प्रेस कांफ्रेंस में विद्युत कंपनी प्रबंधन पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।

पिंगुआ कमेटी की सिफारिशों का पालन नहीं

संघ का कहना है कि पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विद्युत कंपनी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए। लेकिन प्रबंधन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।

हड़ताल की चेतावन

संघ ने 10 मार्च को प्रदेशभर में 10,000 से अधिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। अगर इसके बावजूद मांगें नहीं मानी गईं, तो 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित होने की आशंका

CG Electricity Workers Strikeसंघ ने स्पष्ट किया कि यदि हड़ताल के कारण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। साथ ही, सरकार और कंपनी प्रशासन से जल्द समाधान निकालने की अपील की गई है, ताकि प्रदेश की जनता को किसी तरह की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button